Mukhymantri Yuva Kaushal kamai Yojana,Yuva portal MP, mukhymantri Yuva Kaushal kamai Yojana, mukhymantri Yuva Kaushal kamai Yojana MP | मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार तेज गति से प्रयास कर रही है. इसीलिए पीएम कौशल विकास योजना, युवा बेरोजगारी भत्ता योजनाएं समेत कई तरह की रोजगारपरक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. अब मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए सबसे बड़ी अप्रेंटिस स्कीम मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana) लॉन्च कर दी है. इसके तहत युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बदले उन्हें हर महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिन्होंने पढाई पूरी कर ली है लेकिन अभी नौकरी नहीं मिली है या किसी भी तरह का रोजगार नहीं मिला है। उन्हें सरकार ट्रेनिंग के साथ साथ 8 हजार रूपये प्रतिमाह देगी।
MP Yuva Kaushal Kami Yojana Details
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 23 मार्च 2023 को “एमपी यूथ महापंचायत 2023” कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओ के लिए कई बड़ी बड़ी घोषणाएं की गई। इन सभी घोषणाओं में जिस योजना ने युवाओ का ध्यान आकर्षित किया वह है – “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना“. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 8 हजार रूपये प्रदान करेगी। ये 8 हजार रूपये उन्ही युवाओ को दिए जायेगें जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करेंगे।
12वीं पास युवा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए पात्र
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में एक सुविचारित युवा नीति लॉन्च की गई है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित युवाओं के समग्र विकास के सारे पहलू सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि 12 वीं पास ऐसे युवाओं के लिए जिन्हें काम की जरूरत है, हमने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है।
रजिस्ट्रेशन 1 जून से शुरू होंगे, प्रतिमाह 8 हजार मिलेंगे
जो बच्चे काम सीखना चाहते हैं, उन सभी बच्चों के लिए पोर्टल पर 1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे।
यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है: CM#मुख्यमंत्री_युवा_कौशल_कमाई_योजना #MPYouthMahapanchayat #युवा_कौशल_कमाई_योजना_MP pic.twitter.com/yuBFQbayDY
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को कौशल संपन्न बनाने और आजीविका की न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति के लिए हमने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना संचालित की है. 1 जून से इसके रजिस्ट्रेशन होना प्रारंभ हो जाएंगे. विभिन्न संस्थानों के साथ टाईअप करके युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और प्रतिमाह 8 हजार रुपये दिए जाएंगे.
Yuva portal MP
Yuva portal MP, Yuva पोर्टल एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके तहत विभाग को सही जानकारी, संसाधनों एवं नौकरी के अवसरों के साथ उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। Yuva portal की अधिकारिक वेबसाइट yovaportal.mp.gov.in है। Yuva portal MP पर युवाओं को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, खेल और कल्चर एक्टिविटी की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। युवा पोर्टल( Yuva portal MP ) के द्वारा यूथ सरकारी संगठनों से जुड़े रहेंगे जिससे समय-समय पर युवाओं को मेंटर्स के द्वारा मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
mukhymantri Yuva Kaushal kamai Yojana online apply
- mukhymantri Yuva Kaushal kamai Yojana registration करने के लिए सर्वप्रथम मेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद Yuva portal का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको mukhymantri Yuva Kaushal kamai Yojana का विकल्प दिखाई देगा।
- mukhymantri Yuva Kaushal kamai Yojana पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा।
- उसके बाद वहां पर आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम,पिता का नाम, जन्म तिथि आदि को भरकर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- फाइनल सबमिट करते ही आपका mukhymantri V Kaushal kamai Yojana online apply हो जाएगा।